Last Updated: Friday, September 7, 2012, 20:34

हैदराबाद : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार और रविवार को अलग-अलग आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे।
राष्ट्रपति तिरूमाला पहाड़ी पर स्थिति भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आ रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री श्रीहरिकोटा में इसरो के 100वें अंतरिक्ष मिशन के गवाह बनेंगे।
राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ शनिवार की शाम चेन्नई से तिरूपति पहुंचेंगे और वहां से चित्तूर जिले की तिरूमाला पहाड़ी पर जाएंगे।
चित्तूर के कलैक्टर सोलोमन अरोकिया राज ने कहा कि रात में इसी पहाड़ी पर रूकने के बाद वह रविवार को तड़के भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करेंगे।
राष्ट्रपति तिरूमाला तिरूपति देवासथनम के नवनिर्मित अतिथि गृह परिसर का उद्घाटन करके देवी पदमावती के दर्शन के लिए तिरूचानूर जाएंगे। इसके बाद वह रविवार की दोपहर को नयी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
उधर, प्रधानमंत्री शनिवार की शाम अपने विशेष विमान से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, रविवार की सुबह वह इसरो के 100वें अंतरिक्ष मिशन ‘पीएसएलवी सी 21’ का प्रक्षेपण देखेंगे। वह रविवार की दोपहर नयी दिल्ली लौटेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 20:34