राष्ट्रपति ने नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया

राष्ट्रपति ने नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया

रायपुर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वामी विवेकानंद विमानतल स्थित नए एकीकृत टर्मिनल भवन का बुधवार को लोकार्पण किया। मुखर्जी ने आज यहां टर्मिनल भवन के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि स्वामी विवेकानंद ने रायपुर में कोलकाता के बाद सबसे लंबा समय बिताया है। इस विमानतल का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम से रखे जाने खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि टर्मिनल भवन के सामने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह विमानतल छत्तीसगढ़ को देश के अन्य हिस्से तथा विश्व से जोड़ने के लिए पुल का कार्य करेगा। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि यहां विमानन उद्योग के माध्यम से बड़ी संख्या में पर्यटकों और अन्य लोगों को यहां लाने ले जाने में सहायक होगा। मुखर्जी ने कहा कि विमानतल किसी देश के लिए द्वार का कार्य करता है तथा राज्य या शहर में स्थित विमानतल वहां की प्रगति के लिए सहायक होता है। यात्री विमानतल को देखकर राज्य या शहर की अधोसंरचना और सुविधाओं के बारे में विचार करते है।

राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया भर में विमानन उद्योग प्रगति कर रहा है और भारत भी उससे अछूता नहीं है। मुझे खुशी है कि नागर विमानन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण योजनाबध्द तरीके से देश में विमानतलों का विकास कर रहा है। वहीं राज्य सरकारें भी शहरों को आपस में जोड़ने के लिए इसके महत्व से परिचित हैं। उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ सरकार भी नागर विमानन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सहयोग से राज्य के शहरों में विमानतलों का विकास करेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 23:19

comments powered by Disqus