Last Updated: Friday, August 9, 2013, 18:56

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को मुस्लिमों ने हर्षोल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाया। मस्जिदों में नमाज अदा करने के साथ जरूरतमंदों को मदद दी गयी और लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।
बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश के बावजूद शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद, हजरत निजामुद्दीन और अन्य मस्जिदों में सैकड़ों लोगों ने नमाज अदा की। मस्जिदों में नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारबाद दी। तोहफों का आदान-प्रदान हुआ और सेवइयों तथा विभिन्न किस्म की बिरयानी और कबाब का लुत्फ लिया गया। मस्जिदों के बाहर जरूरतमंद और गरीबों को भी खाना बांटा गया।
ईद के मौके पर शहर के विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाकों में रोशनी और सजावट की गई। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, उपराज्यपाल नजीब जंग और रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी त्योहार पर लोगों को मुबारकबाद दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 18:56