Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 12:24
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेश में आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन न करने का फैसला किया है। भट्टाचार्य ने कहा कि जहां तक मैं जानता हूं, तृणमूल ने हमारे उम्मीदवार का समर्थन न करने का फैसला किया है। इसके बाद क्या होगा, मुझे नहीं पता।
उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के सम्भावित उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और पार्टी के महासचिव शकील अहमद के समक्ष पेश कर दी है। ज्ञात हो कि प्रदेश से राज्यसभा के पांच उम्मीदवारों को चुनने के लिए 30 मार्च को चुनाव होगा। पांच सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है।
विधानसभा में विधायकों की संख्या के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के पास 185 सदस्य हैं और इस आधार पर वह तीन सदस्यों को उच्च सदन भेज सकती है जबकि वाम मार्चे के पास 61 सदस्य हैं और वह एक सीट जीत सकता है। पश्चिम बंगाल से राज्यसभा में पहुंचने के लिए एक उम्मीदवार को 49 मतों की जरूरत है जबकि कांग्रेस के पास मात्र 42 विधायक हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 17:54