Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 13:08
रांची : झारखंड से राज्यसभा चुनावों के लिए भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अंशुमन मिश्र ने गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नाम वापस ले लिया। झारखंड विधानसभा के सचिव और राज्य से राज्यसभा की दो सीटों के लिए निर्वाचन अधिकारी कौशल किशोर प्रसाद ने बताया कि अंशुमन मिश्र के प्रस्तावक भाजपा विधायक बडकुंवर गगराई ने उनका नामांकन वापस ले लिया।
प्रसाद ने बताया कि नियमानुसार स्वयं उम्मीदवार, उसके प्रस्तावक अथवा उसके एजेंट कोई भी उसकी नाम वापसी कर सकते हैं। अंशुमन मिश्र के नाम वापसी के बाद अब झारखंड में दो सीटों के लिए कुल पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हंै। दोनों सीटों के लिए चुनाव तीस मार्च को होगा।
कांग्रेस के केंद्रीय प्रवक्ता और झारखंड के प्रभारी शकील अहमद इन चुनावों के मद्देनजर आज यहां पहुंचे और अपने उम्मीदवार की जीत के आंकडों की समीक्षा की। झारखंड विकास मोर्चा (प्र) विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस से हटिया सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों में झाविमो का समर्थन करने को कहा था और बदले में राज्यसभा के लिए वह कांग्रेस का समर्थन करने को तैयार थी लेकिन कांग्रेस इस बात के लिए राजी नहीं हुई ।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने कहा कि हटिया सीट के चुनाव कार्यक्रम आने के बाद उसके बारे में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में झाविमो राज्यसभा सीट पर अपनी उम्मीदवारी कायम रखेगा और उसके महासचिव प्रवीण सिंह चुनाव लड़ेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 18:38