राहुल आज से अमेठी के 2 दिनों के दौरे पर

राहुल आज से अमेठी के 2 दिनों के दौरे पर

राहुल आज से अमेठी के 2 दिनों के दौरे परलखनऊ: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी 13 सितम्बर से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने बुधवार को राहुल के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय अमेठी प्रवास में कांग्रेस महासचिव पहले दिन सबसे पहले जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे।

बैठक के बाद राहुल भादर विकास खंड मुख्यालय पर यूको बैंक की शाखा का उद्घाटन करेंगे। यहां पर वह लोगों को सम्बोधित भी कर सकते हैं।

सिंह के मुताबिक मुंशीगंज अतिथि गृह में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव सलोन तहसील मुख्यालय पर आयोजित साइकिल वितरण समारोह में शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम के बाद वह परसदेपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 08:16

comments powered by Disqus