राहुल की जनसभाओं पर खर्च का ब्यौरा तलब - Zee News हिंदी

राहुल की जनसभाओं पर खर्च का ब्यौरा तलब

 

लखीमपुर खीरी/सीतापुर (यूपी) : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने कांग्रेस को पार्टी महासचिव राहुल गांधी की जनसभाओं पर होने वाले खर्च का ब्यौरा तलब करने के लिए और आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया है।

 

लखीमपुर खीरी के उप जिलाधिकारी आलोक वर्मा ने बताया कि कांग्रेस को राहुल गांधी की जनसभाओं के लिए अनुमन्य मात्रा से ज्यादा प्रचार सामग्री का इस्तेमाल करने तथा झंडे बैनर लगाने के लिए सरकारी सम्पत्ति के दुरुपयोग के आरोप में मंगलवार को नोटिस जारी किया।

 

उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशियों को जिले में राहुल की जनसभाओं पर हुए खर्च का ब्यौरा तलब करते हुए नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि राहुल ने मंगलवार को लखीमपुर में जनसभा को सम्बोधित किया था।

 

उधर, सीतापुर जिला प्रशासन ने भी कांग्रेस को नोटिस जारी कर उनकी जनसभाओं पर हुए खर्च का विवरण मांगा है।सीतापुर के अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि राहुल की जनसभाएं चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद आयोजित हुई थीं। इसलिए चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक इन कार्यक्रमों पर हुए खर्च का ब्यौरा देने के लिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया है।

First Published: Wednesday, December 28, 2011, 16:56

comments powered by Disqus