राहुल की रैली में युवकों का हुड़दंग - Zee News हिंदी

राहुल की रैली में युवकों का हुड़दंग

कुशीनगर  : उत्तर प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार को हुई कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की रैली में कुछ युवकों ने उनके विरुद्ध नारेबाजी की और पर्चे बांटे, जिसके बाद सभास्थल पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी हाथापाई भी हुई तथा भगदड़ का माहौल बन गया।

 

दौरे के पांचवें दिन पडरौना के उदित नारायण कालेज मैदान पर हुई रैली में राहुल गांधी ने जैसे ही अपना भाषण समाप्त किया, समाजवादी पार्टी से जुड़े बताए जा रहे कुछ युवक उठकर उनके विरुद्ध नारेबाजी करने लगे तथा -यूपी के लोग भिखारी नहीं हैं- लिखे पर्चे बांटे, जिसके बाद मौके पर मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता उनपर टूट पड़े, हाथापाई हुई और दोनों तरफ से कुर्सियां चलीं।

 

पूरी रैली के दौरान सब कुछ शांत था, मगर जैसे ही राहुल का भाषण समाप्त हुआ लाल टोपी पहने कुछ युवक नारे लगाते हुए पर्चे बांटने लगे। उन्होंने राहुल के विरोध में नारेबाजी की और अपनी कमीजें निकाल कर फेंक दीं।

 

बहरहाल हंगामे की शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस संघर्ष में कुछ लोगों को हल्की चोट लगी हैं लेकिन इनमें कोई वरिष्ठ नेता शामिल नहीं है। कुछ लड़कों को हिरासत में ले लिया गया है जिनका कहना है कि वे इलाहाबाद से आए हैं और समाजवादी छात्र सभा के सदस्य हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 26, 2011, 18:35

comments powered by Disqus