Last Updated: Friday, November 4, 2011, 04:35
लखनऊ : मायावती सरकार ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के अघोषित दौरे को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार को इस संबंध में गुरुवार को पत्र लिखा है।
राहुल गांधी ने दो दिन पहले बिना किसी पूर्व सूचना के वाराणसी पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रशासन को चौंका दिया था। उसके बाद से उनका चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और जौनपुर जैसे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार अघोषित भ्रमण जारी है।
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून) एसके सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि राहुल गांधी के औचक दौरों के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा गया है।
उन्होंने कहा, ‘चूंकि राहुल गांधी को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा प्राप्त है, ऐसे में ये उम्मीद की जाती है कि उनके दौरे के बारे में पहले से सूचना दे दी जानी चाहिए ताकि उसके अनुरूप सुरक्षा के इंतजाम किए जा सके।’ उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पहले भी कई बार राहुल के औचक दौरों के संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आपत्ति जताई जा चुकी है।
(प्रदेश)
First Published: Friday, November 4, 2011, 10:07