राहुल को जनता सबक सिखाएगी: उमा - Zee News हिंदी

राहुल को जनता सबक सिखाएगी: उमा

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

 

लखनऊ: बीजेपी की तेजतर्रार नेता उमा भारती ने एक बार फिर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर जुबानी  हमला बोला है। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उमा भारती ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी मेरी राजनीति पर सवाल नहीं उठाएं।  उन्होंने राहुल गांधी पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें चुनाव के बाद जनता जवाब देगी और सियासत की जमीनी हकीकत का पता चल जाएगा।

 

'भाजपा लाओ-प्रदेश बचाओ' की समन्वयक उमा भारती ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को कुछ बोलने से पहले अपने परिवार की संस्कृति का भी ख्याल रखने की सलाह दी। लखनऊ में पार्टी कार्यालय में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उमा ने कहा, इंदिरा गांधी का पोता एवं राजीव गांधी का बेटा अभद्र भाषा पर उतर आया है। राहुल को अपने परिवार की संस्कृति का ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि उनकी मां सोनिया गांधी और पिता राजीव जी ने कभी भी हमारे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया।"

 

उमा ने राहुल की आलोचना करते हुए कहा, राहुल उत्तर प्रदेश में कहते हैं कि माया का हाथी सारा पैसा खा गया। लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि माया के हाथी को पैसा खिलाने का काम केंद्र सरकार ने ही किया है।

 

उमा ने कहा कि दिल्ली में बैठे भ्रष्टाचार में लिप्त बड़े हाथियों को बचाने के लिए राहुल उत्तर प्रदेश में मायावती के हाथी को पैसा खिलाने में लगे हैं ताकि केंद्र में उनकी सरकार बची रहे।

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उमा के खिलाफ यह टिप्पणी की थी कि वह उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ रही हैं जबकि वह मध्य प्रदेश की हैं। इस पर पलटवार करते हुए उमा ने कहा था कि युवा नेता को यह याद रखना चाहिए कि उनकी मां एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इटली की हैं और उन्हें भारत में स्वीकार किया गया।

 

First Published: Saturday, January 21, 2012, 18:30

comments powered by Disqus