Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 08:19
मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का पुराना जनाधार वापस लाने की कोशिश में जुटे पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में दर्शन किए और कंतित शरीफ जाकर हजरत इस्माइल चिश्ती की दरगाह पर हाजिरी दी।
इस दौरान राहुल ने कई गांवों के लोगों से भी मिले और ग्रामीणों से बातचीत में कहा कि मैं जब भी उत्तर प्रदेश आता हूं, मुझे गुस्सा आता है। राहुल का इशारा माया सरकार से लोगों की बढ़ती मुश्किलों की ओर था।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार शाम मिर्जापुर पहुंचे राहुल ने एक सरकारी होटल में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह माता विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचे और दर्शन किए। इसके अलावा वह कंतित शरीफ में हजरत इस्माइल चिश्ती की दरगाह पर भी गए।
उन्होंने बताया कि दोनों धर्मस्थलों से निकलने के बाद राहुल चील्ह बाजार गए और हाल में जुआ खेलते वक्त पुलिस से बचने के लिए गंगा नदी में कूदकर डूबने से मरे जावेद की पत्नी जुबैदा से मुलाकात की। राहुल ने जावेद के परिजन के साथ करीब 10 मिनट बिताए।
सूत्रों के मुताबिक, उसके बाद राहुल चील्ह क्षेत्र के हस्तिनापुर गांव गए और वहां ग्रामीणों से मुलाकात की।
गौरतलब है कि राहुल कल अचानक धार्मिक नगरी वाराणसी पहुंचे थे। उसके बाद वह चंदौली होते हुए मिर्जापुर आए। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर चौपाल लगाई और जनता की समस्याएं सुनीं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 13:50