Last Updated: Monday, September 17, 2012, 16:49

ज़ी न्यूज ब्यूरो
राजकोट: कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर निशाना साधा है। मोदी का निशाना इस बार राहुल तो है लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने व्यंग बाण चलाते हुए राहुल गांधी को देश का ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय नेता करार दिया है।
गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले रथयात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में राहुल के बारे में कहा कि उन दोनों के बीच तुलना नहीं की जा सकती है। मोदी ने चुटकी लेते हुए राहुल को राष्ट्रीय नहीं अंतरराष्ट्रीय नेता बताया और कहा कि वो चाहें तो भारत और इटली दोनों जगहों से चुनाव लड़ सकते हैं।
नरेंद्र मोदी ने यह बयान 17 सितंबर को अपने 62वें जन्मदिन के मौके पर दिया। गौरतलब है कि देशभर के राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि 2014 का आम चुनाव राहुल बनाम मोदी होगा।
हाल ही में कांग्रेस के बड़े नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने भी ऐसा कहकर सियासी भूचाल ला दिया था जिसपर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सफाई दी थी कि राहुल गांधी से मुकाबला करने के लिए गुजरात कांग्रेस के नेता ही काफी है, राहुल गांधी की जरूरत नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस मोदी के खिलाफ चुनाव प्रचार में भी उतारने के पक्ष में नहीं है।
First Published: Monday, September 17, 2012, 15:55