राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई करेगी अगप

राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई करेगी अगप

गुवाहाटी : कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कथित टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असम गण परिषद (अगप) ने कहा कि वह राहुल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी। राहुल ने कथित रूप से टिप्पणी की थी कि अगप उग्रवादियों के कथित समर्थन से सत्ता में आई थी।

अगप के अध्यक्ष और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रफुल्ल कुमार महंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम उनकी टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं और गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए विशेषज्ञों से सलाह मशविरा कर रहे हैं। हम उन्हें बहुत जल्द कानूनी नोटिस भेजेंगे।’ गांधी की कथित टिप्पणियों को असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के समर्थन पर महंत ने कहा कि गोगोई राहुल गांधी को बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं और उनका गलत बयान ढक रहे हैं।

छात्र नेता के रूप में छह साल लंबे आंदोलन का नेतृत्व करने वाले महंत ने कहा कि गोगोई को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए क्योंकि राष्ट्र हित (बांग्लादेश के घुसपैठियों को वापस भेजने के लिए) में हुए असम आंदोलन के दौरान 855 शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर किये थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 23:00

comments powered by Disqus