Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 18:06
जयपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान की दो दिवसीय यात्रा पर कल सुबह बीकानेर पहुंचेंगे। वह 15 मई को बीकानेर और 16 मई को जयपुर में अपने संवाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न सत्रों में प्रदेश के प्रमुख कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे। राहुल बीकानेर में पार्टीजनों से सत्ता और संगठन के बारे में जानकारी प्राप्त कर कल शाम को जयपुर पहुंच जायेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने सांसद राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे की संवाददाताओं को जानकारी दी और कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष बीकानेर में प्रदेश की 15 जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक के अलावा एन.एस.यू.आई और युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक और इन जिलों के स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के कांग्रेसी प्रतिनिधियों की बैठक में शिरकत करेंगे।
चन्द्रभान ने बताया कि राहुल जयपुर में 16 मई को बिड़ला सभागार में प्रदेश की 25 जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों की बैठक, इन जिलों के स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के कांग्रेस प्रतिनिधियों की बैठक में भाग लेकर पार्टी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
चंद्रभान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक तृतीय सत्र में आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश एवं संभाग प्रवक्ता, पीसीसी सदस्य, एआईसीसी सदस्य, विगत लोकसभा चुनाव-2009 और विधानसभा चुनाव-2008 के पार्टी प्रत्याशी, अग्रिम संगठन, विभाग और प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्ष, जिला प्रमुख एवं महापौर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सभी सत्रों में कांग्रेसजनों से बातचीत करेंगे तथा पार्टी की संगठनात्मक स्थिति, भावी कार्यक्रमों और राजनीतिक हालात की जानकारी एवं सुझाव लेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी मुकुल वासनिक सचिव तथा सहप्रभारी अरूण यादव और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दो दिवसीय कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।
इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी मुकुल वासनिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा.चन्द्रभान और अन्य पदाधिकारियों के साथ कल बीकानेर और जयपुर में बैठक स्थल पर तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिये। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 18:06