रिटेल पर TMC के रूख में बदलाव नहीं - Zee News हिंदी

रिटेल पर TMC के रूख में बदलाव नहीं



दिल्ली : खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की इजाजत के खिलाफ संप्रग के घटक दल तृणमूल कांग्रेस ने अपने रूख पर अडिग रहते हुए बुद्धवार को कहा कि इस मुद्दे पर गतिरोध को दूर करने के लिए भाजपा और कांग्रेस को एक साझा आधार निकालना चाहिए।

 

तृणमूल संसदीय दल के नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, हमने अपने रूख में बदलाव नहीं किया है। इस मुद्दे पर हम अपने इस रूख पर अडिग हैं कि हम खुदरा कारोबार में एफडीआई नहीं चाहते हैं। यह पूछे जाने पर कि इस मुद्दे के हल के लिए क्या कोई साझा आधार है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, कई पार्टियां हैं और हमारी एक छोटी पार्टी है।

 

दोनों ही बड़ी पार्टियों (कांग्रेस और भाजपा) को इस मुद्दे के लिए एक साझा आधार पर पहुंचना चाहिए। कांग्रेस और भाजपा को एक साथ बैठकर एक साझा आधार निकालना चाहिए। लेकिन अभी हमारा रूख खुदरा कारोबार में एफडीआई का समर्थन नहीं करने का है।  यह पूछे जाने पर कि क्या तृणमूल एफडीआई मुद्दे पर सरकार से समर्थन वापस ले लेगी, उन्होंने कहा इस वक्त यह बात अनावश्यक है। यहां तक कि संसद में भी काम काज नहीं हो पा रहा है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 20:48

comments powered by Disqus