रिपोर्ट कार्ड में फिजूल की बातें : लालू

रिपोर्ट कार्ड में फिजूल की बातें : लालू

रिपोर्ट कार्ड में फिजूल की बातें : लालू पटना : बिहार में राजग सरकार के कार्यकाल के सात वर्ष पूरे होने के अवसर पर जारी रिपोर्ट कार्ड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शनिवार को कहा कि नीतीश सरकार के रिपोर्ट कार्ड में फिजूल की बात है।

लालू ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा,‘रिपोर्ट कार्ड में सब फिजूल की बाते हैं। विकास यात्रा और अधिकार यात्रा के नाम पर मुख्यमंत्री ने लोगों को बेवकूफ बनाने का भरपूर प्रयास किया है। जनता अब इनको (मुख्यमंत्री) अच्छी तरह समझ रही है। शिक्षा और राज्य में विधि व्यवस्था चौपट हो गई है। मुख्यमंत्री को रिपोर्ट कार्ड में माफी मांगनी चाहिए थी, क्योंकि राज्य में महिलाओं के साथ बलात्कार और कमजोर तबके पर अत्याचार हो रहे हैं।’

उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में एक भी चीनी मिल नहीं खुल पाई। नीतीश कुमार ने सभी जाति बिरादरी के लोगों को बहलाने का काम किया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि राज्य सरकार के विरोध में जनता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। विधि व्यवस्था की स्थिति में बहुत गिर गई है।

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड केवल कागजी योजना है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने न्याय के साथ विकास यात्रा के सात वर्ष नाम से शनिवार को अपने सरकार के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 18:30

comments powered by Disqus