रिलायंस डेयरी ग्राहकों को देगी 10% दूध मुफ्त

रिलायंस डेयरी ग्राहकों को देगी 10% दूध मुफ्त

नई दिल्ली : रिलायंस डेयरी फूड्स लि. ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिवाली के अवसर पर ग्राहकों को लुभाने की कुछ नई योजनाएं पेश की है जिनमें पालीथीन थैली का दूध खरीदने वालों को दस प्रतिशत दूध मुफ्त देने की योजना है।

कंपनी ने शनिवार को यहां एक विज्ञप्ति में कहा,‘आरडीएलएफ (रिलायंस डेयरी) अपने हर किस्म के पाली पैक डेयरी लाइफ मिल्क पर 10 प्रशित दूध मुफ्त दे रही है।’यह योजना 13 नवंबर से एक माह तक जारी रहेगी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी डॉ. हरसेव सिंह ने कहा कि हम अपने ग्राहकों की खुशी के साथ खुशी मिलाते हुए दिवाली और त्यौहारों के इस अवसर पर 10 प्रतिशत मुफ्त दूध और उनकी पसंद की मिठाइयां पेश कर रहे हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक रिलायंस डेयरी ने दिवाली की पूर्व संध्या पर दूध से बनी परम्परागत देशी मिठाइयां भी पेश की है। रिलायंस डेयरी का दूध रिलायंस फ्रेश और चुनिंदा किराना स्टोर के जरिए उपलब्ध कराए जाते हैं।

एनसीआर में कंपनी की 500 मिलीलीटर दूध की फुल क्रीम थैली 19.50 रुपए, टोड मिल्क 500 एमएल थली 15.00 रुपए, टोड मिल्क एक लीटर की थैली 30 रुपए और 500 एमएल डबल टोंड थैली 13 रुपए की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 10, 2012, 20:06

comments powered by Disqus