Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 18:53
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रिश्तेदारों को जिंदा दफनाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा उसकी पत्नी समेत चार लोगों का कंकाल बरामद किया है।
रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपांशु काबरा ने को बताया कि शहर के सरस्वतीनगर थाने की पुलिस ने आज चार लोगों की हत्या के आरोप में तोरण चंद्राकर नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है तथा तोरण की पत्नी लिली चंद्राकर, लिली की बहन पुष्पा चंद्राकर, पुष्पा के पति अखिल चंद्राकर तथा बहादुर सिंह का कंकाल बरामद किया है।
काबरा ने बताया कि मार्च वर्ष 2005 में आमानाका थाना में संजय सिंह नामक एक युवक ने अपने पिता बहादुर सिंह के लापता होने की खबर थाने में दी थी तथा इसके लिए तोरण पर शक जाहिर किया था। इसी तरह पिछले साल जुलाई में सरस्वतीनगर थाना में लिली चंद्राकर, पुष्पा चंद्राकर और अखिल चंद्राकर के भी लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इन दोनों मामलों में पुलिस को तोरण चंद्राकर पर शक था। आज तोरण चंद्राकर जब सरस्वतीनगर थाना क्षेत्र स्थित कुकुरबेड़ा मोहल्ले में पहुंचा तब पुलिस ने तोरण को गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान तोरण ने पुलिस को जानकारी दी तब पुलिस ने चारों लापता लोगों का कंकाल बरामद किया।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 00:23