‘रिश्वत कॉलेज में लगाना चाहते थे कुशवाहा’

‘रिश्वत कॉलेज में लगाना चाहते थे कुशवाहा’

नई दिल्ली : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा कथित रिश्वत का धन इंजीनियरिंग कॉलेज में लगाने की योजना बना रहे थे और और उन्होंने इसके लिए दो न्यास भी बनाए थे।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों ने यहां बताया कि कुशवाहा ने कानपुर के दो शैक्षणिक न्यास बनाए थे और उन्होंने रिश्वत की राशि निवेश करने के लिए अपने सहयोगियों की मदद से दो कंपनियां खरीदी थीं।

सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश की पिछली मायावती सरकार के परिवार कल्याण मंत्री कुशवाहा को जो रिश्वत मिली था, उसे पहले कानुपर, दिल्ली और कोलकाता की कंपनियों में निवेश किया गया और फिर इन कंपनियों ने दान के रूप में इन दोनों न्यासों को चेक जारी किए गए।

सूत्रों के मुताबिक रिश्वत में कुछ धन कथित रूप से कुशवाहा की कंपनियां में लगाया गया और इन कंपनियों ने भी शैक्षणिक न्यास को दान दिए।

सूत्रों के अनुसार कुशवाहा ने अपने इस धनराशि को कंपनियों के रास्ते अपने न्यासों तक पहुंचाने के लिए कानपुर के एक चार्टर्ड एकाउंटेंट की कथित पेशेवर मदद ली थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 26, 2012, 19:15

comments powered by Disqus