Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 14:22
रीवा (मप्र) : शाहपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव के बरैया टोला में ‘जिलाबदर’ आरोपी को पकड़ने गये थाना प्रभारी हनुमान प्रसाद तिवारी को आरोपियों ने बुधवार को घर में बंधक बनाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मनगवां अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अरविंद श्रीवास्तव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने एसडीओपी श्रीवास्तव पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। घटना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
पुलिस के अनुसार शाहपुर थाना प्रभारी तिवारी दलबल सहित कल ग्राम गौरी में बरैया टोला निवासी जिलाबदर आरोपी यज्ञभान पटेल को पकड़ने गए थे। जैसे ही थाना प्रभारी तिवारी आरोपी को पकड़ने घर के अंदर घुसे परिवारजनों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दरवाजे बाहर से बंद कर दिए और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 14:22