Last Updated: Sunday, October 2, 2011, 12:40
हलद्वानी: रुद्रपुर में धार्मिक पुस्तक को लेकर रविवार को दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई। पहले तो स्थनीय लोगों ने बीचबचाव कर पूरे मामले को सुलटाने की कोशिश की लेकिन दोनों पक्षों के लोगों धार्मिक पुस्तक को लेकर हुए विवाद को बढ़ाते ही रहे।
नौबत यहां तक आ पहुंची कि इस दौरान जमकर पथराव किया जाने लगा, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी इस विवाद को शांत करने का काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। बाद में विवाद इतना उग्र हो गया कि फायरिंग की वारदात हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दो पुलिसकर्मियोंसमेत छह लोग घायल हो गए। फायरिंग की घटना के बाद उपद्रवियों ने कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़ भी की।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 2, 2011, 18:10