रुपया बरामदगी: राष्ट्रपति के पुत्र से पूछताछ - Zee News हिंदी

रुपया बरामदगी: राष्ट्रपति के पुत्र से पूछताछ

 

अमरावती (महाराष्ट्र) : अमरावती पुलिस ने स्थानीय निकाय चुनावों से पहले एक करोड़ रुपये जब्त किए जाने के मामले में मंगलवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पुत्र और कांग्रेस के विधायक रावसाहेब शेखावत से पूछताछ की। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव गणेश पाटिल और वकीलों के साथ शेखावत मंगलवार सुबह पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंचे जहां मामले में उनका बयान दर्ज किया गया।

 

अमरावती के पुलिस आयुक्त अमितेष कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि हमने जब्त किए गए धन के स्रोत और गंतव्य के बारे में पूछताछ की और शेखावत ने दोहराया कि यह राशि पार्टी की थी। उन्होंने कहा कि जांच महत्वपूर्ण स्थिति में है और हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। शेखावत ने बताया कि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति द्वारा भेजी गई एक करोड़ रूपये की राशि के लेनदेन का ब्यौरा, सभी संबंधित दस्तावेज और उसे खर्च किए जाने का विवरण जरूरत के अनुसार उन्होंने पुलिस को दे दिया है।

 

शेखावत ने पुलिस को बताया कि 87 लाख रूपये कई कांग्रेस प्रत्याशियों को वितरित किए जाने थे और शेष राशि पार्टी की अमरावती इकाई को खर्च करना था। यह राशि नागपुर से एक कार में रख कर अमरावती लाई गई थी और इसे स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान खर्च किया जाना था। पुलिस ने 12 फरवरी को तड़के यह राशि जब्त कर इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। राशि जब्त करने के बाद निर्वाचन आयोग ने जिला कलेक्टर और नगर आयुक्त से घटना के बारे में एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था।

 

कलेक्टर ने मामले के सिलसिले में शेखावत और अन्य को नोटिस भी जारी किए थे। शेखावत ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि जब्त की गई राशि बेहिसाब थी। उन्होंने कहा कि यह राशि 16 फरवरी को हुए स्थानीय निकाय चुनावों में खड़े, आर्थिक रूप से कमजोर प्रत्याशियों को देने के लिए थी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 15:25

comments powered by Disqus