रुपये के अवमूल्यन पर मोदी ने पीएम को घेरा

रुपये के अवमूल्यन पर मोदी ने पीएम को घेरा

रुपये के अवमूल्यन पर मोदी ने पीएम को घेरामुंबई: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला करते हुए उन पर आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ने का आरोप लगाया और कहा कि अमेरिकी डालर की तुलना में रुपये के अवमूल्यन को वह नहीं रोक पा रहे।

एक पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर में चुनाव के दौरान दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने घोषणा की थी कि अगर कांग्रेस चुनी जाती है तो बाइबिल के मुताबिक शासन चलेगा ।
उन्होंने कहा, ‘बहरहाल किसी भी धर्मनिरपेक्षतावादी ने इस बयान पर आपत्ति नहीं जताई ।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 08:39

comments powered by Disqus