Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 18:30
नई दिल्ली : एक रूसी महिला नागरिक ने उत्तरी दिल्ली के एक इलाके में पांच अज्ञात लोगों द्वारा उसके यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यह मामला उस समय सामने आया जब सुबह लगभग 8:15 बजे पीड़िता अपने पति के साथ मजनू का टीला पुलिस थाने में शिकायत कराने पहुंची।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने महिला द्वारा दर्ज बयान के मुताबिक बताया कि जब वह मजनू का टीला इलाके से गुजर रही थी, उसी समय कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और उसे एक निर्जन स्थान पर ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया।
अधिकारी के अनुसार मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता ने अरुणा आसफ अली अस्पताल में चिकित्सकीय जांच कराने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग से पीड़िता की काउंसलिंग भी करायी, इसके बावजूद वह परीक्षण के लिये तैयार नहीं हुई। पीडिता ने पुलिस को लिखित में दे दिया कि वह इस मामले को आगे नहीं बढाना चाहती।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता से सभी जानकारी ले ली गयी है और वह जब चाहे पुलिस की मदद ले सकती है। अधिकारी ने बताया कि रूसी दूतावास को पूरे मामले की सूचना दे दी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 18:30