Last Updated: Wednesday, December 28, 2011, 04:07
जयपुर : रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन ने मंगलवार देर रात बिना शर्त अपनी हड़ताल वापस ले ली है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एमामुद्दीन खान से भेंटकर बिना शर्त हड़ताल वापस लेने का अपना पत्र सौंपा। रेजिडेंट डॉक्टर आज से काम पर लौट आए हैं। गौरतलब है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन चिकित्सकों द्वारा सामूहिक अवकाश लेने के समर्थन में पांच दिन से काम पर नहीं आ रहे थे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 28, 2011, 09:37