Last Updated: Saturday, February 2, 2013, 18:13
बेंगलूर : सीबीआई अदालत ने आज एसोसिएशन माइनिंग कारपोरेशन के अवैध खनन मामले में गिरफ्तार खनन उद्योगपति और पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी तथा चार अन्य की न्यायिक हिरासत 16 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी। सीबीआई अदालत के न्यायाधीश श्रीषडनंद ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढाई।
रेड्डी और उनके करीबी सहयोगी महफूज अली खान ने हैदराबाद की चंचलगुडा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश किया गया। इन आरोपियों को ओबुलापुरम माइनिंग कंपनी मामले के संबंध में उनकी गिरफ्तारी के बाद हैदराबाद की इसी जेल में रखा गया है।
हालांकि तीन अन्य आरोपियों को शहर के बाहरी इलाके में मौजूद एक जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। सीबीआई अदालत द्वारा सभी पांच आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज की जा चुकी हैं। रेड्डी ने जमानत के लिए उच्च न्यायालय से गुहार लगाई थी लेकिन उनकी याचिका वहां भी खारिज कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 2, 2013, 18:13