रेड्डी की न्यायिक हिरासत 2 जुलाई तक बढ़ी

रेड्डी की न्यायिक हिरासत 2 जुलाई तक बढ़ी

रेड्डी की न्यायिक हिरासत 2 जुलाई तक बढ़ी बेंगलूर : सीबीआई की एक अदालत ने अवैध खनन मामले में गिरफ्तार कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी और उनके निजी सहायक महफूज अली खान की न्यायिक हिरासत सोमवार को दो जुलाई तक बढ़ा दी।

सीबीआई अदालत के न्यायाधीश बी.एम. अंगदी ने रेड्डी और उनके निजी सहायक की न्यायिक हिरासत उस समय बढ़ा दी जब सीबीआई ने एक आवेदन दायर कर उनकी हिरासत की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया।

रेड्डी और एसोसिएटेड माइनिंग कापरेरेशन और डेक्कन माइनिंग सिंडीकेट अवैध खनन को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता वी. मुनियप्पा और कुछ अन्य इस मामले में अन्य आरोपियों में शामिल हैं। रेड्डी फिलहाल बेंगलूर के बाहरी इलाके में स्थित परप्पना अग्रहारा स्थित केंद्रीय जेल में बंद हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 21:11

comments powered by Disqus