Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 03:31
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी के खिलाफ शिकायत पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी है। 18 मार्च को होने वाले विधानसभा उपचुनावों में रेड्डी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत थी।
टीआरएस द्वारा की गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि रेड्डी ने एक विधानसभा क्षेत्र में पेय जल मुहैया कराने का वादा किया जो आचार संहिता का उल्लंघन है। सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 15:01