Last Updated: Friday, March 30, 2012, 05:36
हैदराबाद: नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने आंध्र प्रदेश में वर्ष 2006 से 2011 के बीच के भूमि आवंटनों में भारी अनियमितताओं का उल्लेख किया है।
राज्य विधानसभा में गुरुवार को पेश की गई कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि भूमि आवंटन ऐसी कई कंपनियों को किए गए, जिन्होंने सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी की कारोबारी इकाइयों में निवेश कर रखा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर भूमि आवंटन उस दौर में किए गए जब राज्य में जगनमोहन के पिता वाई एस राजशेखर रेड्डी मुख्यमंत्री थे। राजशेखर रेड्डी का वर्ष 2009 में हेलीकॉप्टर में निधन हो गया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 13:02