Last Updated: Saturday, November 26, 2011, 03:22
बेंगलुरु : बेलारी के शक्तिशाली रेड्डी बंधुओं के शिविर में हमला करते हुए भाजपा ने उनके दो समर्थक सांसदों को शुक्रवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। अनुशासनहीनता बरतने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में विधानमंडल के चार सदस्यों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
पार्टी ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सांसद जे शांता (बेलारी) और सान्ना फकीरप्पा (रायचूर) को बी श्रीरामालू का समर्थन करने और पार्टी विरेाधी गतिविधियों में शामिल रहेन को लेकर निलंबित कर दिया।
श्रीरामालू रेड्डी बंधुओं के करीबी सहयोगी हैं और वह बेलारी ग्रामीण विधानसभा सीट पर 30 नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं।
भाजपा प्रदेश इकाई से यहां जारी एक बयान में सुषमा ने कहा है कि श्रीरामालू की बहन शांता और फकीरप्पा को पार्टी नेता लाल कृष्ण आडवाणी की सलाह पर निलंबित कर दिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 26, 2011, 08:53