Last Updated: Friday, January 13, 2012, 10:43
हैदराबाद: हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत ने वाई एस जगनमोहन रेड्डी के आय से अधिक सम्पत्ति मामले में आरोपी एवं जगाती पब्लिकेशंस के उपाध्यक्ष वी विजय साई रेड्डी की सीबीआई हिरासत की अवधि और तीन दिन बढा दी।
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने गुरुवार को विजय साई की सीबीआई हिरासत की अवधि बढाने के एक अन्य अदालत के आदेश को यह कहते हुए दरकिनार कर दिया था कि उसे इसके लिए नियमित अदालत में जाना चाहिए।
सीबीआई मामलें के लिए शुक्रवार को विशेष अदालत पहुंची जिसने विजय साई को 14 से 17 जनवरी तक सीबीआई हिरासत में सौंप दिया। साई को 17 जनवरी को अदालत में पेश करना होगा।
अदालत ने इसके साथ ही हैदराबाद जिला कलेक्टर को विजय साई को विशेष श्रेणी के कैदी का दर्जा प्रदान करने की प्रारंभिक सिफारिश की। वह गत दो जनवरी को गिरफ्तारी के बाद से ही यहां स्थित चंचलगुड़ा जेल में बंद है।
First Published: Friday, January 13, 2012, 16:13