Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 22:42
चेन्नई : महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता की 13 बिंदु वाली योजना में कमियां गिनाते हुए द्रमुक के प्रमुख एम. करुणानिधि ने आज कहा कि उनका मानना है कि बलात्कार के आरोपियों को मौत तक काल कोठरी में बंद किए जाने से ही ऐसे वीभत्स अपराधों पर लगाम लगाई जा सकेगी।
करुणानिधि ने कहा कि सामाजिक चिंतकों और न्यायिक विशेषज्ञों की तरह उन्होंने कभी भी फांसी की सजा का समर्थन नहीं किया। उनका मानना है कि काल कोठरी में बंद किया जाना ही बलात्कार आरोपियों की सही सजा है। करुणानिधि ने कहा कि राज्य सरकार ने उनकी आवाज नहीं सुनी है पर उन्हें उम्मीद है कि केंद्र उनकी राय पर जरूरी कदम उठाएगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 22:42