Last Updated: Monday, April 22, 2013, 23:08
जम्मू : जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में दो पुरूषों ने बलात्कार का विरोध करने पर 17 वर्षीय युवती की पिटाई की, उसे अपनी मोटरसाइकिल के नीचे कुचला और उसे मरा हुआ मानकर गटर में फेंक दिया ।
पुलिस ने बताया कि युवती 19 अप्रैल को स्कूल जा रही थी तभी उसी इलाके के निवासी नितिन ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठने को कहा । उसके मना करने पर नितिन अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उसे जबरन एकांत स्थान पर ले गया और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया ।
युवती के पिता की ओर से की गई शिकायत के अनुसार, युवती के विरोध करने पर दोनों युवकों ने उसे बुरी तरह पीटा और उसपर मोटरसाइकिल चढ़ा कर उसकी हत्या का प्रयास भी किया ।
शिकायत के अनुसार, युवती को मरा हुआ मानकर युवकों ने उसे गटर में फेंक दिया । पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने लड़की के संबंध में पुलिस को सूचित किया । पीड़िता का जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है ।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी नितिन को कल गिरफ्तार कर लिया गया है । दूसरे को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है ।
पुलिस अधीक्षक राजेश्वर सिंह ने कहा कि लड़की के बयान के आधार पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । मामले में नामित युवक को हमने गिरफ्तार कर लिया है और हम मामले में सबूत जुटा रहे हैं। लड़की के पिता का कहना है कि घटना के कुछ दिन पहले भी आरोपी ने उनकी बेटी से छेड़खानी की थह जिसका उसने विरोध किया था ।
इसबीच भाजपा ने आज मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया । वे मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं । (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 23:08