Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 15:07

ज़ी न्यूज ब्यूरो
चिरांग (असम): असम के चिरांग इलाके में एक कांग्रेस नेता की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई की। नेता को लोगों ने हाथ, पैर, जूता, जिसे जो मिला उससे जमकर धुन डाला। आलम यह था नेताजी चिल्लाते रहे और लोग उन्हें धुनते रहे।
कांग्रेस के इस नेता विक्रम सिंह ब्रह्मा पर आरोप है कि इन्होंने एक महिला के साथ उसके घर में घुसकर बलात्कार किया।
पीड़ित महिला ने जब शोर मचाया तो लोगों ने आरोपी नेता विक्रम सिंह ब्रह्मा को धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई की। पुलिस ने इसके बाद मौके पर पहुंचकर महिला का बयान लिया और आरोपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
गौरतलब है कि अगले महीने ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए शर्मनाक स्थिति बन गई है क्योंकि विक्रम सिंह बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के कांग्रेस कमेटी का मुख्य संयोजक है। असम के लोकल टीवी चैनलों पर इस फुटेज को खूब दिखाया गया।
First Published: Thursday, January 3, 2013, 15:07