Last Updated: Friday, April 19, 2013, 21:39
नई दिल्ली : पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना में कथित तौर पर शामिल शख्स की पहचान कर ली गई है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करने के लिए एक टीम रवाना हो चुकी है।
पुलिस के सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले आरोपी ने आठ दिन पहले ही उस इमारत में किराये पर कमरा लिया था जिसमें बच्ची अपने परिवार के साथ रहती है। बच्ची को इमारत के भूतल पर स्थित कमरे से बचाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 21:39