रेप के बाद तीनों बहनों की हत्या कर शव को कुएं में डाला -Three sisters raped, killed, bodies dumped in a well

रेप के बाद तीनों बहनों की हत्या कर शव को कुएं में डाला

रेप के बाद तीनों बहनों की हत्या कर शव को कुएं में डालानागपुर: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तीन बहनों के साथ कथित बलात्कार और उनकी हत्या होने का एक मामला प्रकाश में आया है। यह मामला जिले के मुरवाड़ी गांव की है।

इन सभी लड़कियों की उम्र 11 साल से कम है और ये तीनों 14 फरवरी से लापता थीं। उन्हें गांव के एक कुएं में 16 फरवरी को पाया गया और उनके परिवार के सदस्यों ने इस सिलसिले में अगले दिन एक शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने शुरूआत में इसे दुर्घटनावश हुई मौत के मामले के रूप में दर्ज किया था पर कल हुए पोस्टमार्टम में यौन शोषण और हत्या की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। इसबीच, राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं कंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने इस घटना की आज गहन जांच कराये जाने और त्वरित अदालत में मुकदमा चलाये जाने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 10:44

comments powered by Disqus