Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 14:11
जयपुर : राजस्थान की एक जाति पंचायत ने एक छह वर्षीया दुष्कर्म पीड़ित बच्ची का विवाह आरोपी के आठ वर्षीय लड़के से कराने का फरमान जारी कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह घटना जयपुर से 250 किलोमीटर दूर कोटा के केशवपुरा की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कैलाश (40 वर्ष) ने अपने पड़ोसी की बच्ची से करीब एक पखवाड़े पहले दुष्कर्म किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के स्थान पर लड़की के अभिभावकों ने एक पंचायत बुलाई।
पंचायत ने लड़की के घरवालों को कैलाश के नाबालिग बेटे से बच्ची का विवाह करने का आदेश दिया। बहरहाल लड़की के घरवालों और कैलाश ने पंचायत के फैसले को मानने से इंकार कर दिया। पुलिस ने कहा कि कैलाश और लड़की के घरवालों के बीच सौदेबाजी जारी थी कि कैलाश ने बुधवार को फिर लड़की से दुष्कर्म किया। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को बुधवार की घटना की जानकारी हुई और वे लड़की और उसके घरवालों को कोटा के महावीर नगर थाने में ले आए और एक शिकायत दर्ज कराई।
क्षेत्राधिकारी (शहर) बनवारी लाल मीणा ने कहा कि कैलाश को गिरफ्तार कर लिया गया है और पंचायत सदस्यों के खिलाफ आरोपों की जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 14:11