रेप पीड़िता गुड़िया को अस्पताल से मिली छुट्टी

रेप पीड़िता गुड़िया को अस्पताल से मिली छुट्टी

नई दिल्ली : रेप पीड़िता पांच वर्षीय बच्ची (गुड़िया) को एम्स अस्पताल में 23 दिन के इलाज के बाद आज छुट्टी दे दी गई। दो युवकों ने उसका अपहरण करने के बाद उसके साथ नृशंस तरीके से बलात्कार किया था। बच्ची को घटना के बाद स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से उसे दो दिन बाद 19 अप्रैल को एम्स अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया था।

एम्स के प्रवक्ता डॉ. वाई के गुप्त ने कहा, ‘उसकी आगे की शल्यक्रिया की योजना दो तीन महीने बाद बनायी जाएगी। वह मूत्र त्याग सामान्य ढंग से कर रही है और उसे खाने में अर्ध ठोस पदार्थ दिया जा रहा है।’ बच्ची से बलात्कार की घटना सामने आने के बाद पूरी दिल्ली में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे क्योंकि लोग मामले से निपटने में दिल्ली पुलिस द्वारा कथित रूप से दिखायी गई असंवेदनशीलता से नाराज थे। दोनों आरोपियों को बाद में बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 10, 2013, 22:16

comments powered by Disqus