रेप मामले पर मप्र विधानसभा में हंगामा

रेप मामले पर मप्र विधानसभा में हंगामा

भोपाल : राज्य के दतिया जिले में हाल ही में स्विजरलैंड की महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर सोमवार को विपक्ष ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायक राज्य के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहे, जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी।

सोमवार को विधानसभा कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने दतिया में विदेशी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला उठाया और गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के इस्तीफे की मांग की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर सदन में चर्चा की हामी भरी, लेकिन विपक्ष के नेता इस्तीफे की मांग पर अड़े रहे। सदन में हंगामे के चलते कार्यवाही को पहले दो बार आधा-आधा घंटे के लिए स्थगित किया गया, लेकिन हंगामा बढ़ने के कारण कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 13:03

comments powered by Disqus