Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 16:25
बर्दवान : पश्चिम बंगाल में आसनसोल के एक पॉलिटेकनिक कॉलेज की छात्रा के साथ छात्र संघ के तीन सदस्यों द्वारा सामूहिक बलात्कार के आलोक में प्राचार्या को आज निलंबित कर दिया गया। राज्य के तकनीकी शिक्षा मंत्री रविरंजन चट्टोपाध्याय ने कहा कि रूपनारायणपुर के नजरूल सतबरसा पॉलीटेकनिक कॉलेज की प्राचार्य ऋतुपर्णो बसु को रिपोर्ट के संदर्भ में अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
सामूहिक बलात्कार की इस घटना के सिलसिले में सुरक्षा गार्ड को आज एक स्थानीय अदालत ने 22 नवंबर तक के लिए जेल भेज दिया। बुधवार की शाम को कॉलेज में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के यूनियन कार्यालय में एक बर्थडे पार्टी में प्रथम वर्ष की एक छात्रा को कथित रूप से पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया और तीन छात्रों ने उसका सामूहिक बलात्कार किया। लड़की को उसके पिता ने बुधवार की रात को चित्तरंजन अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस तीनों लड़कों और पीड़िता को उस पार्टी में ले जाने वाली एक अन्य लड़की को तलाश रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 16:25