Last Updated: Thursday, December 1, 2011, 13:12
बरेली (यूपी) : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द के विरुद्ध उनकी एक शिष्या ने कथित बलात्कार एवं हत्या के प्रयास के आरोप की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्वामी चिन्मयानन्द के मुमुक्षक आश्रम की पूर्व प्रबंधक एवं उनकी शिष्या ने शाहजहांपुर के जिला पुलिस अधीक्षक को दो दिन पहले भेजी एक तहरीर में उनके विरुद्ध बलात्कार एवं हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने बताया कि शिष्या ने बुद्धवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर इस संबंध में अपना बयान भी दर्ज कराया, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने चिन्मयानन्द के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उन्होंने बताया है कि इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह को सौंपी गई है।
प्राथमिकी के अनुसार, वर्ष 2001 से वह राजनीतिक और आध्यात्मिक ज्ञान अर्जित करने के लिए स्वामी चिन्मयानन्द के दिल्ली आवास पर रह रही थी और उनके साथ अनेक स्थानों की यात्रा कर चुकी है।
शिष्या ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2005 में स्वामी चिन्मयानन्द के निर्देश पर उन्हें मुमुक्षक आश्रम लाया गया, जहां उन्होंने नशीला पदार्थ खिलाकर उसका यौन शोषण किया और सारे कृत्य की वीडियो फिल्म बना ली, जिसके बल पर उसे ब्लैकमेल किया गया और दो बार उसे जबरन गर्भपात भी कराना पड़ा। स्वामी चिन्मयानन्द ने बहरहाल उनके विरुद्ध लगे आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 1, 2011, 19:03