रेपिस्ट को सरेआम पत्थर से मार डालो : आजम

रेपिस्ट को सरेआम पत्थर से मार डालो : आजम

रेपिस्ट को सरेआम पत्थर से मार डालो : आजममैनपुरी : अपने बयानों को लेकर अक्सर सुखिर्यों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा है कि बलात्कारियों के लिए फांसी की सजा कम है और उन्हें इस्लामी कानून के मुताबिक सरेआम पत्थर मार-मार कर मार डालना चाहिए।

मंगलवार देर रात एक निजी समारोह में शिरकत करने आए आजम खां ने संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में दिल्ली में चलती बस में एक लड़की से सामूहिक बलात्कार की घटना के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि ऐसे जुर्म के लिये फांसी की सजा काफी हल्की है।

उन्होंने कहा कि किसी की आबरू लूटकर उसे जिंदगी भर का दाग देने वाले लोगों को इस्लामी कानून के मुताबिक ‘संगसार’ यानी पत्थर मार-मार कर मार डालना चाहिए। खां कल देर रात सैफई से लखनउ वापस लौटते वक्त आगरा मार्ग पर स्थित खानकाहे रशीदिया मस्जिद के सज्जादानशीं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 16:14

comments powered by Disqus