रेल हादसा: मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा

रेल हादसा: मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा

रेल हादसा:  मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा नई दिल्ली : रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में सोमवार सुबह हुई ट्रेन दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे में मारे गये व्यक्तियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाएंगे।

रेल मंत्री ने इस घटना पर राज्यसभा में अपनी ओर से दिये गये वक्तव्य में कहा, ‘इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों में से हर एक को पांच लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि मानवीय आधार पर दिये जाने की घोषणा की गयी है।’ उन्होंने अपनी और रेलवे की ओर से शोक संतप्त परिवारों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की।

खरगे ने घटना का ब्यौरा देते हुए कहा कि सुबह लगभग 8 बजकर 33 मिनट पर मधेपुरा समस्तीपुर पैसेंजर और 8 बजकर 48 मिनट पर समस्तीपुर मधेपुरा पैसेंजर धमारा घाट रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं।

उन्होंने बताया कि दोनों गाड़ियां राज्यरानी एक्सप्रेस को पहले जाने देने के लिए रूकीं। कुछ यात्री दोनों पैसेंजर गाडियों से उस ओर उतरे, जिधर प्लेटफार्म नहीं था। इस बीच 8 बजकर 50 मिनट पर राज्यरानी एक्सप्रेस धमारा घाट रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी और होम सिग्नल (जो मोड पर था) को पार करने के बाद लोको पायलट ने रेलपथ पर कुछ लोगों को खड़ा देखा और आपात ब्रेक लगायी। लेकिन वह गाड़ी को रोक नहीं सका और कुछ व्यक्ति कुचले गये। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 19:38

comments powered by Disqus