Last Updated: Sunday, May 5, 2013, 22:45
ज़ी मीडिया ब्यूरोअहमदाबाद : केन्द्र की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ताजा ट्विटर पोस्ट में एक बार फिर से हमला किया है। मोदी ने आज कहा कि रेलवे बोर्ड विवाद के बाद किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए कि कांग्रेस वाकई एक समस्या है।
मोदी ने ट्वीट किया, `17 साल बाद कांग्रेस को रेल मंत्रालय मिला और इसका नतीजा यह हुआ है कि घोटाला हो गया। क्या किसी को अब भी संदेह है कि कांग्रेस एक समस्या है।` सीबीआई ने केन्द्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे को रेलवे बोर्ड में एक शीर्ष पद दिलाने के बदले 90 लाख रूपये की कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर बंसल के इस्तीफा की मांग की है।
नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री के संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। अपनी दावेदारी को लगातार मजबूती प्रदान करने के लिए मोदी राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बात रख रहे हैं और केंद्र की संप्रग सरकार की नाकामी को निरंतर उजागर कर रहे हैं।
First Published: Sunday, May 5, 2013, 22:45