Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 15:36
भुवनेश्वर : एक चौंकाने वाली घटना में भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर लगे 24 टेलीविजन सेटों में 10 मिनट तक एक अश्लील फिल्म चलती रही। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक वरुण बेहरा ने बताया, ‘घटना शनिवार अपराह्न करीब 3.30 बजे घटी जब प्लेटफॉर्मों , प्रतीक्षालयों और आरक्षण केंद्रों पर लगे सभी टीवी सेटों में एकाएक अश्लील फिल्म का एक क्लिप करीब 10 मिनटों तक चला।’
उन्होंने बताया कि टेलीविजन ऑपरेटर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। एक निजी संस्थान के कर्मचारी 21 वर्ष के आशुतोष स्वेन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बेहरा ने बताया कि स्वेन ने अपने मोबाइल फोन से अश्लील दृश्यों को रेलवे टेलीविजन सर्वर के मुख्य चैनल में डाल दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 14, 2012, 21:06