Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 22:36
वीरभूम (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल में वीरभूम जिले के रामपुरहाट रेलवे स्टेशन के पास एक बसस्टॉप पर तीन स्थानीय युवकों ने आज दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।
पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया, स्टेशन के पास बसस्टॉप पर बलात्कार की यह घटना आज उस वक्त हुई, जब लड़कियां झारखंड के जारमुंडी गांव स्थित अपने घर जाने को लेकर बस पकड़ने के लिए वहां खड़ी थी। सूत्रों ने बताया कि ये लड़कियां वर्धमान से कल देर रात रामपुरहाट रेलवे स्टेशन आई थी।
मीणा ने बताया, जब ये (लड़कियां) दुमका जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी, तभी तीन स्थानीय युवक उन्हें जबरन एक सुनसान स्थान पर ले गए और उनके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस दो अन्य की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए रामपुरहाट अस्पताल भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 30, 2012, 22:36