Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 09:19

मुंबई : एक विशेष अदालत ने जुहू रेव पार्टी की जांच को लेकर मुंबई पुलिस को कड़ी फटकार लगायी जिसमें दो आईपीएल खिलाड़ियों समेत 92 लोगों को एक छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने पुलिस से इस मामले में एक हलफनामा दाखिल करने को कहा है। हलफनामे में उन अधिकारियों के नाम मांगे गए हैं जिन्होंने छापेमारी की थी और साथ ही उस अधिकारी के बारे में जानकारी मांगी है जिसने मेडिकल जांच के बाद पार्टी के मेहमानों को घर जाने की इजाजत देने का फैसला किया था।
नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट अदालत इस मामले में दो डिस्क जॉकी द्वारा दाखिल की गई जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। अदालत ने इस मामले में कहा कि इवेंट मैनेजर को क्यों छोड़ा गया। क्यों नहीं उसे रक्त जांच के लिए भेजा गया और मामले में उसका नाम आरोपियों तक में शामिल क्यों नहीं किया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 30, 2012, 09:19