रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन अगले आदेश तक बंद

रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन अगले आदेश तक बंद

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास के पास स्थित अपना रेसकोर्स स्टेशन आज शाम लोगों के लिए बंद कर दिया। दरअसल लोग पांच साल की एक बच्ची से हुए बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेने पहुंच रहे थे।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के एक समूह द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सात रेसकोर्स रोड स्थित आवास पर प्रदर्शन की कोशिश करने के कुछ घंटे बाद शाम पौने सात बजे यह स्टेशन बंद कर दिया गया। प्रदर्शनकारी घटना के सिलसिले में दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को हटाए जाने की मांग कर रहे थे।

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के निर्देश पर मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया। अधिकारी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन को दोबारा खोलने के बारे में अभी कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं की गई है, हालांकि इसे आज रात या कल खोला जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 00:01

comments powered by Disqus