Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 17:25
कोलकाता : रैगिंग के आरोप में सत्यजीत रॉय फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआई) के सात छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।
अभिनेता और संस्थान की संचालन समिति के अध्यक्ष दीपांकर डे ने कहा, संस्थान के निदेशक ने आज मुझे सूचित किया कि रैगिंग के लिए सात छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह संस्थान द्वारा की गई कार्रवाई का समर्थन करते हैं क्योंकि रैगिंग अवैध है।
एसआरएफटीआई के रजिस्ट्रार दीपांकर मुखर्जी ने कहा कि दो लड़कियों ने सात वरिष्ठ विद्यार्थियों के खिलाफ रैगिंग की शिकायत की थी और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 1, 2012, 17:24