Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 23:55
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सुदूरवर्ती उत्तरी उपनगरीय इलाके में दमदम में क्राइस्ट चर्च स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा की मौत के बाद गुस्साए अभिभावकों एवं परिजनों के उग्र धरना-प्रदर्शन के चलते स्कूल की प्रधानाचार्य को गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने परिजनों द्वारा स्कूल में की गई तोड़-फोड़ को अशोभनीय बताया, लेकिन साथ ही छात्रा की मौत के जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
नाराज अभिभावकों ने प्रधानाचार्य को हटाने की मांग करते हुए गुरुवार को स्कूल में तोड़फोड़ की। अभिभावकों के अनुसार, छात्रा की मौत कथित रूप में स्कूल में प्रताड़ित किए जाने से सदमे में चले जाने से हुई थी। गुस्साए परिजनों द्वारा गुरुवार को देर शाम तक उग्र प्रदर्शन जारी रखने के कारण बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती करनी पड़ी। स्कूल की प्रधानाध्यापिका हेलेन सरकार ने न सिर्फ सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी बल्कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।
पुलिस के अनुसार सरकार ने अपने माफीनामे में कहा, `मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं, और इसलिए स्कूल की प्राध्यापिका के पद से इस्तीफा देती हूं।` सरकार के इस माफीनामे को पुलिस ने माइक्रोफोन पर पढ़कर प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों को सुनाया, लेकिन पुलिस के इस प्रयास का अभिभावकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। अभिभावकों का कहना था कि इस माफीनामे का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि माफीनामा सादे कागज पर लिखा हुआ है।
ओइंद्रिला दास (10) की कथित रूप से उससे ऊंची कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा पैसों की मांग करते हुए उसे शौचालय में बंद कर देने के एक सप्ताह बाद बुधवार को मौत हो गई थी। छात्रा के नाराज माता-पिता एवं अभिभावकों का आरोप है कि प्राध्यापिका ने छात्रा की जान बचाने की कोई कोशिश नहीं की।
ओइंद्रिला के माता-पिता प्राध्यापिका हेलन सरकार पर अकर्मण्यता का आरोप लगाते हुए स्कूल प्रशासन के उस दावे को बकवास करार दे रहे हैं कि जिसमें यह कहा गया था लड़की ने उसके सदमे के बारे में कोई शिकायत नहीं की थी। माता-पिता ने कहा, `रैगिंग के लिए जिम्मेदार लड़कियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।`
इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाल संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आयोग ने भी इस मामले को अपने हाथ में लेते हुए राज्य सरकार से इसके खिलाफ जांच बिठाए जाने की मांग की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 23:55